Skip to main content      | 
DITE Ghazipur
प्रबन्‍धक की कलम से
शिक्षा और ज्ञान के विस्तार के क्रम में भवानीपुर तरॉव गाजीपुर में उच्च शिक्षा को नयी दिशा देने के लिए इस महाविद्यालय की स्थापना की गई। प्राकृतिक सौन्दर्य से आच्छादित यह महाविद्यालय क्षेत्रीय अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए कृत संकल्प है। इस क्रम में अध्ययन अध्यापन के विशिष्ट वातवरण का निर्माण परिसर में किया गया है। शिक्षा का विस्तार सूदूरवर्ती क्षेत्र में करना इस महाविद्यालय का प्रमुख उद्देश्य है। इस दिशा में हम निरन्तर प्रयत्नशील हैं। शिक्षण कार्य के  Read More...
Amarnath Sona Devi Mahavidyalaya, Bhawanipur Taraw Ghazipur (U.P.)

महाविद्यालय की स्थापना एवं संक्षिप्त परिचय

 

महाविद्‍यालय की सम्‍बद्धता प्रस्‍तावित है

एक राष्ट्र..एक ध्वज..एक आत्मा..!!!

"या कुंदेंदु तुषारहार धवला, या शुभ्र वस्त्रावृता।
या वीणावर दण्डमंडितकरा, या श्वेतपद्मासना॥
या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभ्रृतिभिर्देवै: सदा वन्दिता।
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेष जाड्यापहा॥"
"शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमां आद्यां जगद्व्यापिनीं
वीणा पुस्तक धारिणीं अभयदां जाड्यान्धकारापाहां।
हस्ते स्फाटिक मालीकां विदधतीं पद्मासने संस्थितां
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धि प्रदां शारदां॥"


ज्ञान ज्योति का पावन मंदिर, मानवता का हार है |
एकात्मता का निलय सुन्दर, सद्ज्ञान का परिवार है |

महाविद्यालय : एक दृष्टी में
अमरनाथ सोना देवी महाविद्‍यालय‚भवानीपुर तरॉव गाजीपुर ऊ० प्र० में की गयी |" उत्तिष्ठ जाग्रत प्राप्य वरात्रि वोधत " अर्थात उठो, जागो और उच्चता को प्राप्त करो का सन्देश लिये हुए यह महाविद्यालय अपने उच्चतम लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं |

महाविद्यालय में पुस्तकालय, वाचनालय एवं बुक बैंक की सुविधा उपलब्ध है | शिक्षणेत्तर कार्यक्रम के अन्तर्गत क्रीड़ा प्रशिक्षण, में महाविद्यालय की सक्रिय सहभागिता रहती हैं |

वार्षिकोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रामों का आयोजन एवं प्रेरिकी के माध्यम से छात्र-छात्राओं से सम्पर्क तथा महाविद्यालय के विकास के सन्दर्भ में समय-समय पर मूल्यांकन महाविद्यालय की मुख्य विशेषताएं हैं | ग्रामीण एवं पिछड़ें क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिये यह महाविद्यालय संकल्पित एवं प्रतिबद्ध हैं
|

Amarnath Sona Devi Mahavidyalaya
Bhawaniur, Taraw Ghaziur, (U.P.),India
Mobile No. +91-9415970752,
Email:
ansdmv@gmail.com,
Web:
www.ansdmv.gzp.org.in
Copyright © 2019-20 Amarnath Sona Devi Mahavidyalaya, Bhawanipur Taraw Ghazipur (U.P.)., All Rights Reserved.